रुतुराज गायकवाड़ टीम के प्रमुख बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। उन पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रहती है और जिस पर वह ज्यादातर खरे भी उतरते हैं। CSK के इस सलामी बल्लेबाज ने IPL में अब तक 37.72 के औसत से 1,207 रन बना लिए हैं।
IPL इतिहास में CSK की गिनती सबसे सफल टीमों में होती है और उसे वहां पहुंचाने में रविंद्र जडेजा का अहम योगदान रहा है। जडेजा ने अब तक लीग में 210 मैच खेले हैं, जिसमें 30.79 के औसत से 132 विकेट हासिल किए हैं।
दीपक चाहर अपनी स्विंग गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करते हैं। वह CSK के लिए पिछले कुछ समय से विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर उभरें हैं। अपने IPL करियर में उन्होंने 63 मैचों में 29.19 के औसत से 59 विकेट लिए हैं।
महेंद्र सिंह धोनी अपने IPL करियर की ढलान पर होने के बावजूद बल्लेबाजी में कमाल कर सकते हैं। धोनी ने पिछले सीजन में 33.14 के औसत से 232 रन बनाए थे। वह अपने IPL करियर में लगभग 40 के औसत से 4,978 रन बना चुके हैं।
बेन स्टोक्स अपनी बल्लेबाजी से मैच में अंतर पैदा करने की क्षमता रखते हैं। स्टोक्स ने IPL में 43 मैच खेले हैं, जिसमें 134.50 के शानदार स्ट्राइक रेट से 920 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए हैं।