ये है दुनिया का सबसे तेज चार्जिंग वाला स्मार्टफोन

स्पेसिफिकेशन

नोट 12 डिस्कवरी एडिशन में टॉप-सेंटर पंच-होल कट-आउट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। डिवाइस में 6.67 इंच की फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन, HDR10+ सर्टिफिकेशन और 900 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस है।

सबसे तेज चार्जिंग

नोट 12 डिस्कवरी एडिशन में 4,300mAh की बैटरी है, और यह फोन 210W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह दुनिया का सबसे तेज चार्जिंग वाला स्मार्टफोन बन गया है।

रैम

नोट 12 डिस्कवरी एडिशन स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं इसमें 12GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कैमरा

रेडमी नोट 12 डिस्कवरी एडिशन में 200 मेगापिक्सल (OIS) का सैमसंग Hpx सेंसर, आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और दो मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कीमत

नोट 12 डिस्कवरी एडिशन की कीमत CNY 2,399 (करीब 27,300 रुपये) है। रेडमी नोट 12 सीरीज 31 अक्टूबर से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। भारत में यह कब उपलब्ध होगा, यह स्पष्ट नहीं है।

टेक्नोलॉजी  की और खबरों के लिए