TIME मैगजीन ने नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) और स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) को '2022 TIME इन्वेंशन ऑफ द ईयर' के खिताब से सम्मानित किया है।
नासा के JWST का इस्तेमाल अंतरिक्ष की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया जाता है। इसे 25 दिसंबर, 2021 को फ्रेंच गुयाना से लॉन्च किया गया था। हाल ही में JSWT ने 'पिलर्स ऑफ क्रिएशन' की शानदार तस्वीर कैप्चर की थी।
JSWT ना सिर्फ आकार में बल्कि क्षमता के मामले में भी अब तक का सबसे ताकतवर टेलीस्कोप है। इसकी क्षमता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह 0.05 इंच मोटे और 0.75 इंच व्यास वाले सिक्के को 64 किलोमीटर दूर से देख सकता है।
SLS एकमात्र ऐसा रॉकेट है जो चंद्रमा और उससे आगे मनुष्यों को लॉन्च करने में सक्षम है। SLS रॉकेट की लंबाई 322 फुट है और यह जो सैटर्न V (363) से थोड़ा कम उंचा है। बता दें सैटर्न V (363) का इस्तेमाल नासा ने 1960 में अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर भेजने के लिए किया था।
नासा अभी अपने आर्टिमिस-1 मिशन पर काम कर रही है जिसे तीन चरणों में पूरा किया जाएगा, जिसमें SLS रॉकेट का अहम योगदान है। इसके अंतिम चरण में एक महिला और एक पुरुष यात्री को चंद्रमा पर उतारा जाएगा।