नए साल पर घर सजाने के लिए भारी और महंगे फर्नीचर की कोई जरूरत नहीं है। अब हल्के फर्नीचर वापस से चलन में है, इसलिए इस बार अखरोट की लकड़ी या सागौन की लकड़ी की बजाए ऐश या ओक जैसी हल्की लकड़ी का चयन करें।
सही आकार के कारपेट को शामिल करने से लिविंग रूम का पूरा लुक बदल जाता है और यह कमरे को स्टाइलिश रूप देता है। इस साल एक ऐसा कारपेट खरीदें, जो आपके फर्नीचर से मैच करें।
लिविंग रूम को अत्यधिक खूबसूरत बनाने के लिए स्टूल, ओटोमैन और साइड चेयर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा मार्बल स्लैब वाला टेबल का चयन करें। दीवारों के लिए ऑनलाइन वॉल आर्ट आइटम खरीदें या फिर शो पीस या पॉट जैसी सुंदर चीजों से सजाएं।
शाम के समय घर के आंगन में बैठकर चाय की चुस्कियां लेने का मजा ही अलग है, इसलिए इस जगह को भी अच्छे से सजाएं। इसके लिए जूट या फिर केन का फर्नीचर इस्तेमाल करें और उनको रंग-बिरंगी गद्दियों से सजा दें। इसी के साथ सुंदर क्रॉकरी का भी इस्तेमाल करें।
लाइट्स किसी भी रूम को हाइलाइट करने में अहम भूमिका अदा करती हैं बशर्ते यह सही जगह पर हो लगी। नए साल के खास मौके पर घर को सजाने और आकर्षक बनाने के लिए किनारों पर लैंप का इस्तेमाल जरूर करें।