साबुन या कठोर फेस क्लींजर का इस्तेमाल करने से चेहरे की नाजुक त्वचा रूखी हो सकती है। ऐसे में हमेशा हल्का फेस क्लींजर चुनें, जिसमें आर्टिफिशियल सुगंध, रंग, अल्कोहल और हानिकारक तत्व न हों। ये त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
अगर डेड स्किन सेल्स त्वचा पर रहते हैं तो ये रोमछिद्रों को बंद कर सकते हैं और चेहरे पर परतदर, रूखापन पैदा कर सकते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए हफ्ते में एक बार अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करें।
मुंह के आसपास के रूखेपन को दूर करने के लिए त्वचा को हाइड्रेट और नमी युक्त बनाए रखना जरूरी है। मॉइस्चराइजर लगाने से त्वचा की कोशिकाओं को सूखने से रोका जा सकता है और मुलायम बनाया जा सकता है।
लंबे समय तक ठंडी हवा के संपर्क में रहने से त्वचा में नमी का स्तर कम हो सकता है। इसके चलते मुंह के आसपास रूखापन आने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप एयर कंडीशनिंग कमरे में अधिक देर तक रहते हैं तो घर में आवश्यक रूप से ह्यूमिडिफायर लगाएं।
दिनभर में खूब सारे तरल पदार्थ पीएं। शराब का सेवन सीमित करें और धूम्रपान से बचें, क्योंकि इससे त्वचा रूखी हो सकती है। इसके अलावा ज्यादा देर तक पानी के संपर्क में रहने से बचाना चाहिए और नियमित रूप से मॉइस्चराइजिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल चाहिए।