उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश में मोहन चट्टी नामक जगह को बंजी जंपिंग के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। वहां 83 मीटर की ऊंचाई से बंजी जंपिंग करवाई जाती है। अगर आपको किसी बीच वाली जगह पर जाना ज्यादा पसंद है तो गोवा में भी बंजी जंपिंग की सुविधा है।
स्कूबा पानी के नीचे डाइविंग करने का एक खास तरीका है। इस दौरान स्कूबा डाइवर्स सेल्फ कंटेंड अंडरवॉटर ब्रिथिंग ऑपरेटर के उपयोग से पानी के अंदर सांस लेते हैं। इस एडवेंचर गतिविधि के लिए आप अंडमान और निकोबार द्वीप का रुख कर सकते हैं।
फ्लाइंग फॉक्स के लिए एक व्यक्ति को रस्सी से बांध दिया जाता है और एक किलोमीटर की केबल लाइन पर ऊपर से नीचे उतारा जाता है। आप इन गर्मियों में एशिया की सबसे लंबी फ्लाइंग फॉक्स को ऋषिकेश में ट्राई कर सकते हैं।
ऋषिकेश में गंगा नदी को रिवर राफ्टिंग का स्पॉट बनाया हुआ है। प्राचीन और धार्मिक सभ्यता को संजोने वाले ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग 4 खंड में विभाजित है, जिसमें ब्रह्मपुरी से ऋषिकेश, शिवपुरी से ऋषिकेश, मरीन ड्राइव से ऋषिकेश और कौड़ियाला से ऋषिकेश शामिल हैं।
कयाकिंग एक वॉटर स्पोर्ट है, जिसमें एक व्यक्ति को कश्ती या छोटी नाव के द्वारा नदी के निचले हिस्से में सैर करने का मौका मिलता है। गर्मियों के दौरान इस एडवेंचर गतिविधि का लुत्फ उठाना सबसे अच्छा है और इसके लिए आप ऋषिकेश का रुख कर सकते हैं।