केरल का सबसे खूबसूरत शहर अल्लेप्पी अपने समुद्र तट, मंदिर और पारंपरिक बोट रेस के लिए जाना जाता है। यहां के आयुर्वेदिक स्पा और वेलनेस सेंटर्स भी बहुत प्रसिद्ध हैं।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जो सात पहाड़ियों पर स्थित है इसलिए इसे 'पहाड़ियों की रानी' भी कहा जाता है। हरी-भरी पहाड़ियां और बर्फ से ढकी चोटियां शिमला आने वाले लोगों के लिए अविस्मरणीय अनुभव है।
सिक्किम की राजधानी गंगटोक निंसदेह भारत के सबसे शांतिपूर्ण स्थानों में से एक है, वहीं यहां की खूबसूरत वादियां आपके मन मोह लेगीं। यहां गर्मियों के मौसम में आप हरे-भरे पहाड़ देख सकते हैं, जबकि सर्दियों के मौसम में बर्फ से ढके पहाड़ देख सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश के नजदीक मौजूद ठियोग एक लोकप्रिय हिल स्टेशन हैं, जहां आप अपने परिवार के साथ छुट्टियों के दिन मजे से बिता सकते हैं। प्रकृति की सुंदरता और ठंडी हवा इस जगह के वातावरण को बेहद आकर्षक बनाती है। इसके अलावा ठियोग अपने पांच घाटों के लिए भी प्रसिद्ध है।
दक्षिणी-कश्मीर के शांगस जिले में स्थित चत्पाल परिदृश्य के साथ एक छिपा हुआ रत्न है। यहां आप मंत्रमुग्ध कर देने वाले पहाड़ों, हरे-भरे घास के मैदानों, पीले और सफेद जंगली फूलों को निहारते हुए घंटों बिता सकते हैं। आप यहां सेब और अखरोट के बागानों में भी टहल सकते हैं।