इसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे पर प्राइमर और BB क्रीम लगाकर मेकअप बेस तैयार कर लें। इसके बाद ब्लश को मेकअप ब्रश से गालों पर हल्के हाथों से लगाएं। अब अपनी आईब्रो पर एंगल्ड ब्रश से डार्क ब्राउन शेड वाला ब्रो-पाउडर लगाएं। अंत में पूरे चेहरे पर मेकअप सेटिंग स्प्रे का छिड़काव करें।
इसके लिए सबसे पहले अपनी ऊपर वाली आईलिड पर आईलाइनर लगाएं और फिर इस पर आईलैश ग्लू लगाकर फेक आईलैश लगाएं। फिर पूरे चेहरे पर टिंटेड माइस्चराइजर का उपयोग करें। आखिर में न्यूड लिपस्टिक से इस लुक को पूरा करें।
इसके लिए सबसे पहले चेहरे पर हल्के हाथों से फेस ऑयल लगाकर मसाज करें, फिर चेहरे पर हल्का और हाइड्रेटिंग लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। अब आंखों पर रोज गोल्ड या सिल्वर आईशैडो शेड लगाएं। अंत में हाइलाइटर और हाई-शाइन लिप ग्लॉस लगाएं।
सबसे पहले मेकअप बेस तैयार करें। इसके बाद सिल्वर या ब्रॉन्ज रंग के आईलाइनर से विंग या कैट आई बनाएं। अब कॉलरबोन और आंखों के भीतरी कोनों में एक चमकदार हाइलाइटर लगाएं। अंत में होंठो पर बरगंडी या प्लम शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
इसके लिए सबसे पहले अपना मेकअप बेस तैयार करें, फिर आंखों पर फ्लफी मेकअप ब्रश से थोड़ा ब्लैक आईशैडो लगाएं। अब इसके ऊपर डार्क ब्राउन आईशैडो की एक लेयर बनाएं। इसके बाद होंठों पर वाइन रेड शेड की लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को पूरा करें।