यह म्यूजियम भारत में ब्रिटिश राज की याद दिलाने वाला सबसे भव्य भवन है, जिसको सफेद संगमरमर और राजस्थान की मकराना संगमरमर से बनाया गया है। इस म्यूजियम में भारत के कई राजा-महाराजाओं से संबंधित वस्तुओं का संग्रह भी है।
रोमन कैथोलिक नन मदर टेरेसा ने निस्वार्थ भक्ति के लिए साल 1950 में इस घर की स्थापना की थी। पहले यह मदर टेरेसा का घर था, जो अब कोलकाता में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक बन गया है। यह इमारत मानवता का बेहतरीन उदाहरण भी है।
यह 3 मंजिला मंदिर एक ऊंचे मंच पर बना हुआ है। यह कोलकाता के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, जिसमें नवरत्न शैली की बंगाली वास्तुकला है। यह मंदिर देवी काली को समर्पित है और हुगली नदी के पूर्वी तट पर स्थित है।
480 एकड़ में फैला यह पार्क 3 हिस्सों में बटा हैं, जिसमें इकोलॉजिकल जोन, गार्डन और रिक्रिएशनल जोन शामिल हैं। यहां आप आइस स्केटिंग, कायाकिंग, जोरबिंग और साइकिलिंग का आनंद ले सकते हैं।
बात अगर कोलकाता की है तो हावड़ा ब्रिज का जिक्र करना तो बनता है। यह दुनिया के सबसे बड़े ब्रैकट पुलों में से एक है, जो हुगली नदी पर बनाया गया है। आप यहां कुछ समय बिता सकते हैं और अपने सामने नदी की अंतहीन सुंदरता को निहार सकते हैं।