नैनीताल उत्तराखंड के हिमालयन बेल्ट की कुमाऊं पहाड़ियों के मध्य में स्थित है। नैनीताल के आकर्षणों में टिफिन टॉप, स्नो व्यू पॉइंट, गुर्नी हाउस, नैनीताल क्लब और बोटिंग शामिल है। नैनीताल घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून तक है।
हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली मन मोह लेने वाली वादियों, राष्ट्रीय उद्यान और एडवेंचर गतिविधियों के लिए आदर्श माना जाता है। यहां आकर आप सोलंग वैली और रोहतांग पास नामक जगहों पर घूम सकते हैं। मनाली जाने का अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी तक है।
मसूरी उत्तराखंड की गढ़वाल हिमालय पर्वत माला की तलहटी के बीचो-बीच स्थित है। मसूरी के प्रसिद्ध पर्यटन आकर्षण केम्प्टी फॉल्स, कंपनी गार्डन, मसूरी झील, हैप्पी वैली और ज्वाला देवी मंदिर आदि हैं। मसूरी जाने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून तक का होता है।
गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो बर्फ से ढके पहाड़ों, हरे-भरे घास के मैदान और घाटियों से घिरा हुआ है। अप्रैल से जून तक का समय इस जगह पर जाने के लिए सबसे अच्छा होता है।
हिमाचल प्रदेश में स्थित डलहौजी एक छोटा सा हिल स्टेशन है। यहां आकर आप गंजी पहाड़ी, पंचपुला, सच पास और खाज्जिअर आदि जगहों पर घूम सकते हैं। डलहौजी जाने का सबसे अच्छा समय मार्च से मई तक का होता है।