सिर की मालिश बालों को खूबसूरत बनाने का सबसे आसान तरीका है। इससे न केवल अच्छा महसूस होता है, बल्कि यह ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है। इसके अतिरिक्त इससे बालों की जड़ें मजबूत होती है और यह बालों को नम रखती है।
घरेलू हेयर पैक के लिए 2 बड़ी चम्मच मेथी के दानों को रातभर के लिए पानी में भिगो दें और फिर अगली सुबह उन्हें मिक्सी में पीसकर इसमें 1 बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। फिर इसे अपने सिर में लगाकर एक घंटे बाद बालों को साफ कर लें।
त्योहारों से पहले अपने बालों को ट्रिम करवा लें। हालांकि, कभी भी ऐसा हेयर कट न करवाएं, जिससे आपको हेयर स्टाइल बनाने में मुश्किल आ जाए।
अगर आप बालों का स्टाइल बनाने के लिए हीट स्टाइलिंग उपकरणों जैसे स्ट्रेटनर आदि का इस्तेमाल करते हैं तो इससे पहले बालों पर हीट प्रोटेक्टेंट उत्पाद या हेयर सीरम लगा लें।
बालों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए खान-पान पर अतिरिक्त ध्यान देना जरूरी है। इसलिए अपनी डाइट में विटामिन A, B, C, D और E, प्रोटीन समेत अन्य मिनरल्स शामिल करें। इसके अलावा दिनभर में 8-10 गिलास पानी का सेवन जरूर करें।