सेब का सिरका एंटी-माइक्रोबियल गुणों से भरपूर होता है, जो त्वचा से मस्सों को हटाने के काम आ सकता है। लाभ के लिए सेब के सिरके में पानी मिलाएं, फिर इस मिश्रण को मस्सों और उसके आसपास के हिस्सों पर लगाएं।
लहसुन में मौजूद एंटी-माइक्रोबियल गुण त्वचा पर होने वाले मस्सों को कम करने में मदद करता है। लाभ के लिए लहसुन की एक कली को पीसकर उसमें थोड़ा-सा पानी मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को मस्सों पर लगाएं।
अनानास भी मस्सों से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। लाभ के लिए मस्से पर ताजे अनानास का रस या रोजाना ताजे अनानास का टुकड़ा लगाएं।
त्वचा की देखभाल के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है और इसका इस्तेमाल मस्सों के इलाज के लिए भी किया जा सकता है। लाभ के लिए ताजा एलोवेरा पत्ती से उसका जेल निकाल लें और फिर इसे सीधे प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
जब त्वचा से मस्सों को हटाने की बात आती है तो केले के छिलके का इस्तेमाल करना कारगर साबित होता है। लाभ के लिए केले के छिलके का एक टुकड़ा लें और फिर इसे सीधे मस्से पर लगाएं। इसे रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।