आप चाहें तो हाई नेक स्वेटर को ऐसे ही पहनें या इससे एक ओवरकोट के साथ कैरी करें। दोनों ही तरीकों से यह आपको बेहद स्टाइलिश और स्मार्ट दिखाने में मदद करता है। आप इसे कैजुअल और प्रोफेशनल दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकते हैं।
अगर आपने अभी तक बड़े साइज के कपड़े नहीं पहनें हैं तो उन्हें इस सर्दी के मौसम में जरूर ट्राई करें। इससे आप ठंड में गरम महसूस तो करेंगे ही साथ ही स्मार्ट भी दिखेंगे। इसके लिए आप एक ओवरसाइज्ड जैकेट या ऊनी ओवरकोट पहनें।
सर्दी के मौसम में ट्रेडिशनल लुक के साथ शॉल एक बेहतरीन विकल्प है। आप कंधे पर एक तरफ से शॉल लपेटें और इसे आधा लटका रहने दें। ध्यान दें कि आपने शॉल से खुद को अच्छे तरीके से ढका हुआ है, जो आपके स्टाइल में क्लासी और एलिगेंट लुक दे रहा हो।
हाथ के दस्ताने से लेकर कैप और स्कार्फ से लेकर स्टोल, यह सभी छोटी-छोटी चीजें आपको एक अच्छा और बेहतरीन लुक देने में मदद कर सकता है। अगर आप सर्दी में पहनने के लिए कैप या स्कार्फ खरीद रहें हैं तो इसके स्टाइल और रंग को ऐसा चुनें जो आपके चेहरे पर अच्छा लगें।