जीभ पर सफेद धब्बे होना सामान्य बात नहीं है, बल्कि ओरल थ्रश का संकेत हो सकता है। यह एक तरह का फंगल इंफेक्शन है जो आमतौर पर किसी बीमारी या दवा के कारण मुंह के जीवाणु का संतुलन बिगाड़ने पर होता है।
अगर आपको अपनी जीभ पर सफेद या लाल रंग के दाने उभरते हुए दिखाई दे तो यह संभावित रूप से जीभ कैंसर का संकेत हो सकता है। हालांकि, कई दाने या घाव सामान्य भी हो सकते हैं, इसलिए डॉक्टरी जांच करवाना ही अच्छा है।
काली जीभ विभिन्न एंटी-बायोटिक दवाओं, मधुमेह, खराब मौखिक स्वच्छता और धूम्रपान जैसे कारकों के कारण हो सकती है। वैसे काली या गहरे रंग की जीभ आमतौर पर एक गंभीर चिकित्सा चिंता का विषय नहीं है और इसे अक्सर अच्छी मौखिक स्वच्छता बनाए रखकर नियंत्रित किया जा सकता है।
जब आपके दांत जीभ पर दबाव डालते हैं तो ये उस पर लकीरें बना सकते हैं। ऐसा आमतौर पर तब होता है जब आप सो रहे होते हैं। ये लकीरें कोई बड़ी समस्या नहीं हैं और समय के साथ अपने आप ठीक हो जाती हैं।
लाल जीभ विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत दे सकती है। यह फोलिक एसिड और B12 जैसे विटामिन की कमी का संकेत हो सकता है। इसी तरह कावासाकी रोग, जो छोटे बच्चों में आम है। इससे ग्रस्त बच्चे की रक्त वाहिकाओं में सूजन आ जाती है और ये लाल जीभ का कारण भी बनता है।