यह एक्यूप्रेशर प्वाइंट ईयरलोब की शुरुआत में होता है और इसे सैन जिओ 21 या एसजे 21 के नाम से भी जाना जाता है। इस बिंदु पर दबाव डालने से सिरदर्द, कान का दर्द, माइग्रेन, टिनिटस और दांत का दर्द भी ठीक हो सकता है।
यह एक्यूप्रेशर प्वाइंट कान के शीर्ष पर मौजूद होता है। ईयर एपेक्स पर हल्का सा दबाव डालने से माइग्रेन से राहत मिल सकती और तनाव के कारण होने वाला सिरदर्द भी दूर हो सकता है।
यह एक्यूप्रेशर प्वाइंट कान के केंद्र के ठीक ऊपर होता है। इस बिंदु पर दबाव डालने से तनाव के कारण होने वाला सिरदर्द और तनाव से काफी हद तक राहत मिल सकती है।
विंड स्क्रीन एक्यूप्रेशर प्वाइंट ईयरलोब के ठीक पीछे होता है। जबड़े के दर्द, सिरदर्द, चेहरे की ऐंठन और दांतों के दर्द से राहत पाने के लिए कम से कम तीन-पांच मिनट तक दोनों कानों के विंड स्क्रीन प्वाइंट पर दबाव डालें।