अमीर खुसरो ने कश्मीर के लिए एक बार कहा था, "अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है, यहीं है, यहीं है!" यह बात कश्मीर के लिए एकदम सही भी है, क्योंकि यह बर्फीले पहाड़, हरे-भरे परिदृश्य, समृद्ध कला और संस्कृति से समृद्ध है।
केरल में स्थित वर्कला (Varkala) एक खूबसूरत तटीय शहर है, जो अपने बीच, लहरते ताड़ के पेड़ और शांत वातावरण के लिए पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। वहां आकर आप हसीन वादियों के बीच तरह-तरह के वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं।
कर्नाटक में स्थित एक हम्पी बहुत ही शांत जगह है। ऐसे में इसे अपनी 2023 की ट्रेवलिंग लिस्ट में शामिल करना अच्छा हो सकता है। यहां जाकर वहाआप कोराकल राइड्स, रॉक क्लाइम्बिंग, फिशिंग, बोट राइडिंग और क्लिफ जंपिंग जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।
जैसलमेर राजस्थान का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। खासतौर से इसके बीचों-बीच स्थित थार रेगिस्तान पर्यटकों के बीच बहुत प्रसिद्ध है। आप यहां की रेत पर ट्रैक्टर बाइक की सवारी कर सकते हैं और अपनी यात्रा को मजेदार बना सकते हैं।
सिक्किम भारत के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में एक है। यहां की चोटियां, पवित्र झीलें, प्राचीन मठ, आर्किड नर्सरी और ट्रेकिंग मार्ग सिक्किम को एक बेहतरीन छुट्टियों की जगह बनाते हैं। यहां जाए तो गंगटोक, मंगन, युमथांग घाटी, लाचेन गांव और गुरूडोंगमर झील की यात्रा जरूर करें।