सबसे पहले अपने चेहरे को एक माइल्ड क्लींजर से साफ करें और फिर एक हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। इसके बाद अपने पूरे चेहरे पर एक पोर-मिनिमाइजिंग प्राइमर लगाएं।
मैटलिक मेकअप लुक पाने के लिए क्लासिक काले और भूरे रंग के आईलाइनर को छोड़कर उसकी जगह अपनी आंखों के लिए मैटलिक आई पेंसिल या आईलाइनर चुनाव करें। यदि आप अपने लुक में थोड़ा ड्रामैटिक लुक चाहते हैं तो सिल्वर या ब्रॉन्ज रंग के आईलाइनर से विंग या कैट आई बनाएं।
मैटेलिक मेकअप लुक के लिए ड्रामैटिक और फंकी आईशैडो शेड्स का चयन करना बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आंखों के अंदरूनी कोनों और बीचों-बीच हल्के सुनहरे या चांदी जैसे हल्के चमकीले रंगों का इस्तेमाल करने से आंखे उभरकर आती हैं।
गालों पर भी थोड़ी चमक लाकर लुक को बेहतर बनाया जा सकता है। सबसे पहले गालों पर हाइलाइटर लगाएं। इसके बाद अपने गालों पर पीच रंग का क्रीम ब्लश लगाएं।
इसके लिए अपने होठों को लिप बाम से मॉइस्चराइज करें। इसके बाद बरगंडी या प्लम शेड में की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो भूरे या लाल रंग की लिपस्टिक भी चुन सकती हैं। अंत में होंठों पर लिप हाइलाइटर या लिप ग्लॉस लगाएं।