टी ट्री ऑयल नाखूनों के संक्रमण का कारण ट्राइकोफाइटन रूब्रम फंगस के विकास को कम करने में प्रभावी है। लाभ के लिए टी ट्री ऑयल को नारियल के तेल के साथ मिलाएं और इसे रुई की मदद से प्रभावित क्षेत्रों पर रोजाना दो बार लगाएं।
एप्सम सॉल्ट में एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो एथलीट फुट जैसे संक्रमणों को ठीक करने में मदद करते हैं। लाभ के लिए एप्सम सॉल्ट को गरम पानी में मिलाएं और इसमें अपने पैरों को 10-20 मिनट के लिए डुबोकर रखें।
लहसुन एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होता है, जो इसे टोनेल फंगस के इलाज के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपाय बनाते हैं। लाभ के लिए कटे हुए लहसुन की कलियों को प्रभावित जगह पर 30 मिनट के लिए रखें।
बेकिंग सोडा न केवल पैरों की दुर्गंध को दूर करने में प्रभावी है, बल्कि पैर के नाखूनों की फंगस को भी ठीक करता है। लाभ के लिए बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को प्रभावित जगहों पर लगाने के 20 मिनट बाद पानी से धो लें।
ब्लैक टी बैक्टीरिया को मारने में भी मदद करती है, जिससे नाखून की फंगस ठीक होती है। लाभ के लिए टी बैग्स के साथ पानी उबालें और फिर इसे कुछ देर के लिए ठंडा होने दें। इसके बाद 30 मिनट के लिए अपने पैरों को इसी पानी में डुबोकर रखें।