खराब बालों को ठीक करने में तेल मालिश काफी मदद कर सकती है। इसके लिए नारियल तेल, उकुबा मक्खन और जैतून तेल जैसे वनस्पति तेलों का इस्तेमाल करें। लाभ के लिए लगभग 15 से 20 मिनट तक किसी अच्छे तेल से सिर की मालिश करें।
बाजार में मिलने वाले अधिकांश शैंपू सोडियम लॉरिल सल्फेट (SLS), फॉर्मल्डेहाइड और पैराबेन्स केमिकल्स से युक्त होते हैं। ये केमिकल्स खराब बालों को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में इनकी बजाय बालों की सफाई के लिए सिलिका या बायोटिन से मुक्त शैंपू का ही इस्तेमाल करें।
केले और बादाम के तेल से बना हेयर मास्क खराब बालों को ठीक करने में मदद कर सकता है। लाभ के लिए पके केले को मैश करके इसमें बादाम के तेल की 8-10 बूंदें मिलाएं। इसके बाद मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और 15-20 मिनट के बाद अपने सिर को माइल्ड शैंपू से साफ कर लें।
एप्सम सॉल्ट में बालों की दशा सुधारने वाले गुण होते हैं। लाभ के लिए अपने बालों को शैंपू करने के बाद कंडीशनर में एप्सम सॉल्ट मिलाकर बालों पर अच्छे से लगाएं। इसके बाद सिर को सामान्य पानी से धो लें।
खराब बालों को ठीक करने के लिए समय-समय पर डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क का इस्तेमाल करते रहें। लाभ के लिए सिर पर ऑयल बेस्ड हेयर मास्क लगाएं और इसे 10-15 मिनट तक रखें। आखिर में बालों को धो लें और उन्हें प्राकृतिक तरीके से सुखाने के बाद हेयर सीरम लगाएं।