ठंडी सिकाई करने से नाक में खून बहने वाली छोटी रक्त वाहिकाओं को सीमित करने और दबाव मुक्त करने में मदद मिलती है। लाभ के लिए अपनी नाक पर कुछ देर के लिए आइस पैक लगाएं। इससे खून का बहना तुरंत बंद हो जाएगा और दर्द से राहत भी मिलेगी।
लाभ के लिए आधे कप पानी में एक चुटकी नमक मिलाएं और फिर इस मिश्रण की कुछ बूंदों को नाक में डालें। बेहतर परिणाम के लिए आप ऐसा दिन में कई बार कर सकते हैं। इससे नाक से खून आने को रोका जा सकता है।
नाक से खून बहने को प्राकृतिक रूप से रोकने के लिए बिछुआ पत्ती का इस्तेमाल भी प्रभावी घरेलू उपचारों में से एक है। लाभ के लिए बिछुआ पत्ती की चाय बनाएं और फिर इसे ठंडा कर लें। इसके बाद इस मिश्रण में रुई भिगोकर नाक पर रखें।
तुलसी के स्वास्थ्य लाभों में इसके उपचार गुण भी शामिल हैं, जो गर्मियों के दौरान नाक से खून बहने से रोकने में काम आते हैं। लाभ के लिए तुलसी की कुछ पत्तियां चबाएं या इन पत्तियों से रस निकालकर उसकी कुछ बूंदें प्रभावित नाक में डालें।
लाभ के लिए रुई को सेब के सिरके में डुबोकर प्रभावित नाक में लगभग 10 मिनट के लिए लगाएं। सेब के सिरके में मौजूद एसिड रक्त वाहिकाओं को सीमित करने में मदद करता है, जिससे खून आना रुक जाता है।