बेल का शरबत गर्मियों में बेहद पसंद किया जाता है क्योंकि यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिक भी होता है। यह लू, डिहाइड्रेशन और पेट की खराबी की समस्या से बचाव करता है और पेट को ठंडा रखता है।
बंटा काफी पुराना गर्मियों का स्ट्रीट पेय है। इसे गोटी सोडा भी कहा जाता है। यह नमकीन-मीठा पानी नींबू, नमक, चीनी, काली मिर्च और सोडा से बनाया जाता है। यह पेय आपको गर्मियों के मौसम में हाइड्रेटेड और फ्रेश रखता है।
नारियल का पानी लगभग हर नुक्कड़ पर आसानी से मिल जाता है। यह प्राकृतिक पेय पोटैशियम, मैंगनीज और अमीनो एसिड सहित खनिजों और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है, जो शरीर में पानी की कमी को पूरा करते हैं।
गलियों की दुकानों से लेकर फैंसी रेस्टोरेंट तक, लस्सी एक ऐसा गर्मियों का पेय है, जो आपको हर जगह मिल सकता है। इसे दही, पानी, नमक, चीनी, दूध और कुछ मसालों और जड़ी-बूटियों का उपयोग करके बनाया जाता है। यह पाचन तंत्र को भी दुरुस्त रखती है।
सत्तू का सेवन लोग शरबत के रूप में करते हैं। यह शरीर को ठंडक देने के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए लाभदायक है। सत्तू बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास पानी में सत्तू, चीनी और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाएं।