दिवाली के दिन लोग दोस्तों और परिवार के साथ मौज-मस्ती करते हैं और एक-दूसरे को उपहार देते हैं। हालांकि, अगर आप इस बार यह सोच रहे हैं कि उपहार में ऐसा क्या दिया जाए, जो आपके करीबियों को अच्छा और खास लगे तो यहां पर कुछ विकल्प दिए गए हैं।
आप दिवाली पर अपने दोस्तों को उपहार में खुद से हैम्पर तैयार करके दे सकते हैं। इस हैम्पर में आप अपने मुताबिक या फिर अलग-अलग लोगों की रुचियों के हिसाब से चीजों को शामिल कर सकते हैं।
अगर आपको क्राफ्ट का शौक है तो दिवाली पर अपने करीबियों को खुद से बनाई गई चीजों को उपहार में दें। इसमें आपका प्यार और मेहनत दोनों शामिल होती है इसलिए इस उपहार की बात बाजारों में मिलने वाली चीजों से अलग होती है।
दिवाली के मौके पर आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स भी दे सकते हैं। इसमें यादगार तस्वीरों के साथ फोटोफ्रेम और कस्टमाइज्ड घर की सजावट वाली चीजें और फैशन एसेसरीज, जिसमें विशेष संदेश लिखा हो, दिया जा सकता है।
इस दिवाली अपने करीबियों को पर्यावरण के अनुकूल उपहार का विकल्प चुनें। इसके लिए आप गमले में लगे पौधे, जैविक त्वचा की देखभाल वाले उत्पाद और पर्यावरण के अनुकूल शॉपिंग बैग आदि चीजें उपहार में दें।