अगर आपके पास वेलवेट का ब्लेजर है तो उसे स्टाइल करने का सबसे बेहतरीन और आसान तरीका है कि आप ब्लेजर के नीचे टैंक टॉप या कैमिसोल पहनें। यह आरामदायक होने के साथ-साथ आपको बढ़िया लुक भी देगा।
एक सिंपल वेलवेट ड्रेस के साथ कुछ ज्वेलरी एक्सेसरीज हमेशा से बेहतरीन लुक देती है। इस लुक को और दिलचस्प बनाने के लिए छोटी एड़ी वाले बूट पहनें और एक क्लच भी लें।
आप वेलवेट के कपड़े के साथ डेनिम या सूती शर्ट को भी आसानी से पेयर कर सकती हैं। यह संयोजन आपको एक क्लासिक लुक देगा। वहीं अगर आपके पास वेलवेट स्कर्ट है तो आप इसे एक अच्छे शिमरी क्रॉप टॉप के साथ पेयर करें।
वेलवेट ज्वेलरी की बात करें तो आप इसके लिए वेलवेट चोकर को चुन सकते हैं। यह बेहद स्टाइलिश लुक देता है। यह तब सबसे अच्छे लगते हैं, जब उन्हें फ्लोई डे ड्रेस या ढीले जम्पर के साथ पहना जाता है।
वेलवेट से बने एंकल-लेंथ बूट्स आरामदायक और स्टाइलिश लुक देने में मददगार है। पूरे लुक को कूल और कैजुअल रखते हुए आप वेलवेट बूट्स को मेटैलिक ट्राउजर या बूट-कट जींस के साथ पेयर कर सकती हैं।