अगर आपका प्राइमर खत्म हो गया है तो फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करें। यह हल्का होता है और जल्दी से त्वचा में अवशोषित हो जाता है, जिससे आपको मेकअप के लिए एक अच्छा बेस मिल सकता है।
लिक्विड फाउंडेशन रखे-रखे सूखने लगता है और जरूरत के समय बोतल से निकलता ही नहीं है। ऐसे में फाउंडेशन की बोतल में फेशियल ऑयल की 8-10 बूंदें डालें और इसे अच्छे से शेक करें। इससे फाउंडेशन पहले जैसा हो जाएगा।
अगर आपका आईशैडो हल्का है तो इसे गहरा करने के लिए भी आप फेशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आईशैडो ब्रश को फेशियल ऑयल में डुबोएं और फिर अपना पसंदीदा आईशैडो लें। इसके बाद आईशैडो को बंद आंखों पर लगाएं।
रूखेपन के कारण होंठ फटते हैं। इस समस्या से बचने के लिए रोजाना होंठों पर लिपबाम लगाएं। अगर आपके पास लिपबाम नहीं है तो आप उसकी जगह फेशियल ऑयल को बतौर लिपबाम इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है तो इसके विकल्प के तौर पर भी फेशियल ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक कॉटन पैड पर थोड़ा-सा फेशियल ऑयल लें और फिर उससे मेकअप को हल्के हाथों से पोंछ लें।