आई फ्लू के कारण आंखों में होने वाली सूजन को ठंडी सिकाई करके आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। इससे आंखों में जलन, पानी आना और सूजन को रोकने में भी मदद मिल सकती है।
गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होता है, जो इसे आई फ्लू के लिए एक उपयोगी उपाय बनाता है। लाभ के लिए प्रभावित आंख में गुलाब जल की 2 बूंदें डालकर कुछ मिनट के लिए आंख बंद कर लें।
आई फ्लू से बचाव के लिए तुलसी एक और शानदार घरेलू उपाय है। लाभ के लिए 3-4 तुलसी की पत्तियों को रातभर पानी में भिगो दें और अगली सुबह इसके पानी से अपनी आंखें धो लें।
शहद उन बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए मददगार है, जिनके कारण आई फ्लू होता है। लाभ के लिए 2 बड़ी चम्मच फिल्टर्ड पानी में एक छोटी चम्मच शहद घोलें और फिर इससे प्रभावित आंख को धोएं।
नीम भी आई फ्लू से बचाव के लिए एक बेहतरीन उपाय है। लाभ के लिए नीम की पत्तियों को कुछ घंटों या रातभर के लिए पानी में भिगो दें और फिर अगली सुबह इसके पानी से अपनी आंखें धो लें।