अंडमान और निकोबार द्वीप समूह अपने सफेद रेत वाले समुद्र तटों, समुद्री ईको सिस्टम, सदाबहार वन और जैव विविधता के आवासों के लिए प्रसिद्ध है। यहां जाकर आपको सर्दी से छुटकारा मिलने के साथ गर्माहट का अहसास होगा।
यह एक तटीय स्थान है, जहां का तापमान गर्म रहता है और यह जगह बहुत खूबसूरत भी है। ऐसे में सर्दियों में घूमने के लिए इसका चुनाव करना बेहद शानदार हो सकता है। यहां जाकर आप उष्णकटिबंधीय समुद्र तटों, मंदिरों और चर्चों की यात्रा कर सकते हैं और विभिन्न प्रकार के वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं।
तमिलनाडु में स्थित कोडैकनाल भी बहुत खूबसूरत जगह है और यहां का तापमान सर्दियों के हिसाब से घूमने के लिए बेहतरीन रहता है। यह दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है।
केरल के दक्षिणी भाग में स्थित यह तटीय शहर ऑफबीट पर्यटन स्थल है और यहां जाकर भी आपको गर्माहट का अहसास हो सकता है। वर्कला अपने बीच, लहरते ताड़ के पेड़ और शांत वातावरण के लिए पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।
सर्दियों में घूमने के लिए खूबसूरत और गर्म पर्यटन स्थलों की बात करें तो इस सूची में गुजरात का कच्छ का रण यानी सफेद रेगिस्तान भी शामिल किया जा सकता है। कच्छ में देखने लायक कई जगहें हैं जिनमें कच्छ का रण पर्यटकों को सबसे अधिक लुभाता है।