अगर आपकी बहन को कस्टमाइज ज्वेलरी या एक्सेसरीज पहनने का शौक है तो आप उसे इस रक्षाबंधन उसके नाम की नेक चेन बनवाकर उसे गिफ्ट कर सकते हैं। आप चाहें तो उसके लिए नेक चेन की जगह ब्रेस्लेट, पायल या फिर ईयररिंग्स भी कस्टमाइज करवा सकते हैं।
अगर आपकी बहन को गाने सुनना पसंद हैं या डांस करना पसंद है तो आप उसे इस रक्षाबंधन पर वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह उसके लिए अच्छा और अलग गिफ्ट होगा। इस समय बाजार में कम पैसों में भी अच्छे-अच्छे स्पीकर्स आ रहे हैं।
अगर आप अपनी बहन को सबसे खास महसूस कराना चाहते हैं तो इस रक्षाबंधन पर उसकी उच्च शिक्षा को प्रायोजित (Sponsor) करने का वादा करें। अगर वह फोटोग्राफी, पर्वतारोहण सीखना चाहती है या अन्य करियर विकल्प बनाना चाहती है तो उसका समर्थन करें और उसे प्रोत्साहित करें।
आप अपनी बहन को त्योहार के मौके पर खुद के हाथों से बनाई एक गिफ्ट बॉस्केट भी गिफ्ट कर सकते हैं। बस इसमें उसकी पसंदीदा चीजें जरूर डालें।
आप चाहें तो रक्षाबंधन वाले दिन अपनी बहन के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। अभी मानसून का मौसम है तो किसी ऐसी जगह पर जाएं, जहां अधिक नमी न हो और आप खुलकर यात्रा का आनंद ले सकें।