दार्जिलिंग के पांच हाइकिंग ट्रेल्स

टुमलिंग

टुमलिंग दार्जिलिंग के टोंग्लू से महज दो किलोमीटर दूर है और यहां की खासियत है कि यह खड़ी चढ़ाई वाला हाइकिंग ट्रेल नहीं है। जमीन से 9,600 फीट ऊपर स्थित यह गंतव्य कंचनजंगा रेंज के सुंदर दृश्य प्रस्तुत करता है।

गोरखे

दार्जिलिंग और सिक्किम के बीच एक घाटी में स्थित गोरखे, पश्चिम बंगाल का एक छोटा गांव है। यह जगह विशाल पहाड़ों और सुंदर चाय बागानों से घिरी हुई है। यहां की चढ़ाई करने में आपको तीन से चार दिन लग सकते हैं।

संदकफू हाइकिंग ट्रेल

संदकफू हाइकिंग ट्रेल की चढ़ाई करने में आपको लगभग चार दिन लग सकते हैं। समुद्र तल से 11,929 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस जगह से दुनिया की चार सबसे ऊंची चोटियों का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है, जिसमें माउंट एवरेस्ट, कंचनजंगा, ल्होत्से और मकालू शामिल हैं।

पूर्बिखोला हाइकिंग ट्रेल

पूर्बिखोला ट्रेक सबसे चुनौतीपूर्ण हाइकिंग ट्रेल है। यह स्थल जमीन से 12,000 फीट ऊंचाई पर स्थित है। यहां की चढ़ाई करते समय आप ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों, घने जंगलों और शांत नदियों से गुजरेंगे।

इस बारे में  और जानने के लिए

लाइफस्टाइल की और खबरों के लिए