हिमाचल प्रदेश में स्थित बीर बिलिंग भारत के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है, जो समुद्र तल से 5,000 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है। बीर बिलिंग में चोकलिंग मठ और बैजनाथ मंदिर जरूर जाना चाहिए। वहां जाकर गुनेहर वॉटरफॉल, हिरण पार्क और धर्मालय संस्थान को भी अपनी यात्रा का हिस्सा बनाएं।
कर्नाटक का कूर्ग एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। इसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। अगर आप कूर्ग जाने का प्लान बनाते हैं तो वहां के एबी फॉल्स का रुख जरूर करें। इसके अतिरिक्त, कूर्ग के मुख्य आकर्षणों में मदिकेरी किला, ताडियनडामोल चोटी और पुष्पगिरी वन्यजीव अभयारण्य शामिल है।
हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली भारत के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। वहां जाकर आप सुंदर प्राकृतिक दृश्यों को निहारने के साथ एडवेंचर गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं। मनाली के पर्यटन स्थल भी आकर्षण का केंद्र हैं, जिसमें जोगिनी वॉटरफॉल, पैराडाइज वैली और ओल्ड मनाली शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश में हरी-भरी पहाड़ियों और बर्फ से ढकी चोटियों के बीच स्थित शिमला में आने वाले लोगों को अविस्मरणीय अनुभव मिल सकता है। समर हिल्स, द स्केंडल पॉइंट, द शिमला स्टेट म्यूज़ियम, चाडविक फॉल्स और मॉल रोड आदि शिमला के मुख्य पर्यटन स्थल हैं।
जम्मू-कश्मीर में स्थित यह पर्यटन स्थल बर्फ से ढके फूलों, राजसी ग्लेशियरों और शांत झीलों से घिरा हुआ है इसलिए पर्यटक आसानी से इस सुरम्य शहर की ओर आकर्षित हो जाते हैं। सोनमर्ग और इसके आस-पास विभिन्न पर्वतीय झीलें जैसे गंगाबल, विशनसर, गदर, सत्तार और किशनसर स्थित हैं।