कभी भी अपने कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर न तो नहाएं और न ही स्विमिंग करें। ऐसा माना जाता है कि पानी में सूक्ष्मजीव होते हैं और लेंस स्पंजी होने के कारण उन्हें अवशोषित कर सकते हैं।
ज्यादातर लोग या तो फैशनेबल दिखने के लिए या अपने चश्मे से छुटकारा पाने के लिए कॉन्टैक्ट लेंस खरीदते हैं। हालांकि, ऐसा बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए क्योंकि यह एक चिकित्सा उपकरण है।
कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर सोने से आंखों में संक्रमण का खतरा 10 गुना अधिक बढ़ जाता है, इसलिए इन्हें पहनकर बिल्कुल भी सोना नहीं चाहिए।
कॉन्टैक्ट लेंस पहनने के बाद आंखों को रगड़ना या फिर उन्हें मसलना नहीं चाहिए। ऐसा करने से आंखों का लाल होना, आंखों से पानी आना और दर्द जैसी कई तरह की आंखों की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
जानबूझकर या अनजाने में भी अपनी आंखों के लेंस को एक साथ मिलाकर न रखें क्योंकि इससे इन्हें दोबारा लगाने से आंखों के अंदर संक्रमण हो सकता है।