औली भारत में सबसे अच्छे स्कीइंग स्थलों में से एक है। समुद्र तल से 2,500-3,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित आप इस जगह पर बर्फ से ढकी कई चोटियां जैसे नंदा देवी, नर पर्वत और नीलकंठ आदि पर स्कीइंग कर सकते हैं।
अगर आप स्कीइंग की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं और पेशेवर बनना चाहते हैं तो इसके लिए सोलंग नाला आदर्श जगह है। आप यहां के अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान में स्कीइंग और कई अन्य स्नो स्पोर्ट्स सीख सकते हैं।
गुलमर्ग को भारत में शीतकालीन खेलों के केंद्र के रूप में भी जाना जाता है। कोंगडोरी (450-मीटर ढलान) और अपारवाहट (800-मीटर रिज) चोटियां दो ऐसे बिंदु हैं, जिन्हें आप स्कीइंग करने के लिए चुन सकते हैं। यहां घूमने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से मार्च है।
अरुणाचल प्रदेश में स्थित तवांग एक लोकप्रिय स्की स्थल है। पंगा टेंग त्सो झील या पीटी झील वह स्थान है, जहां आप स्कीइंग का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां घूमने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से फरवरी है।
सर्दियों के दौरान कुफरी में स्कीइंग करना सबसे लोकप्रिय और बेहतरीन गतिविधियों में से एक है। कुफरी शिमला की स्कीइंग राजधानी है, जिसकी खूबसूरत ढलानों, ऊंचाई और बर्फीली चोटियों के परिदृश्यों को सुशोभित करती हैं।