यह तरीका पैरों से डेड स्किन सेल्स को प्रभावी ढंग से हटाने में काफी मदद कर सकता है। इसके लिए आप फुट स्क्रब चुन सकते हैं। आप इसे मार्केट से खरीद सकते हैं या फलों, शहद, चीनी और गर्म पानी को मिलाकर घर पर भी बना सकते हैं।
पैरों को नियमित रूप से मॉइस्चराइज करने से डेड स्किन सेल्स के जमाव को रोकने के साथ ही त्वचा को नमीयुक्त बनाया जा सकता है। एक्सफोलिएशन के बाद अपने पैरों को मॉइस्चराइज करना सुनिश्चित करें। इसके लिए हायलूरोनिक एसिड से युक्त मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
पैरों को कुछ देर गर्म पानी में भिगोकर रखें, फिर एक प्यूमिक स्टोन या फुट फाइल लें और इसे गर्म पानी से गीला करें। अब इसे धीरे-धीरे पैरों पर सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से रगड़ें, फिर पैरों को पानी से साफ करें और अगर आवश्यक हो तो इस प्रक्रिया को दोहराएं।
पैरों को गर्म पानी में भिगोने से सख्त और रूखी त्वचा को आराम मिलता है और यह ढीली हो जाती है। इसे अधिक प्रभावी बनाने के लिए पैरों पर नींबू और चीनी का मिश्रण लगाकर हल्के हाथों से रगड़े, फिर 5-8 मिनट के बाद पैरों को गुनगुने पानी से साफ कर लें।
सबसे पहले चार से छह एस्पिरिन की गोलियों को पीसकर चूर्ण बना लें। अब इस पाउडर में एक चम्मच नींबू का रस और कुछ बूंदे पानी की मिलाएं, फिर पेस्ट को प्रभावित क्षेत्रों पर धीरे-धीरे फैलाएं और इसे 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब पैरों को गर्म पानी से साफ कर लें।