संवेदनशील त्वचा की देखभाल करने के लिए हफ्ते में 2 बार एक्सफोलिएट करना जरूरी होता है। इससे चेहरे से मृत त्वचा कोशिकाएं खत्म हो जाती है और त्वचा के उत्पादों को त्वचा में बेहतर अवशोषित करने में मदद मिलती है।
गर्मियों के मौसम में टैनिंग से बचने और त्वचा को नमीयुक्त बनाने के लिए फेस पैक का इस्तेमाल करना एक बढ़िया विक्लप है। इससे संवेदनशील त्वचा को स्वस्थ रखने में आसानी होगी। बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में 1 बार फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करें।
जिस तरह से गर्मियों में शरीर को हाइड्रेटेड रखना जरूरी है, ठीक वैसे ही त्वचा को पोषण और मॉइस्चराइज रखना भी जरूरी है। इसके लिए त्वचा को नियमित रूप से मॉइस्चराइज करते रहें। इससे हाइड्रेशन में सुधार और संवेदनशील त्वचा से जुड़ी लालिमा, जलन और सूजन को कम करने में मदद मिलेगी।
वैसे तो सूरज की हानिकारक किरणें सभी प्रकार की त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं, लेकिन इससे संवेदनशील त्वचा को अधिक जोखिम होता है। इस कारण घर से बाहर जाते वक्त हमेशा SPF 30 सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। यह त्वचा संबंधित कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मददगार है।
संवेदनशील त्वचा वाले लोग अपनी त्वचा से गंदगी हटाने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, बाजार में उपलब्ध रसायनों से भरपूर क्लींजर का इस्तेमाल करने से त्वचा की प्राकृतिक नमी दूर हो सकती है इसलिए घर पर ही क्लींजर बनाकर रोजाना 2 बार उसका इस्तेमाल करें।