अगर आप कर्नाटक के रहने वाले हैं तो वीकेंड पर घूमने के लिए गोकर्ण को चुन सकते हैं। यहां कई आकर्षक समुद्र तट हैं। वहां आप सुकून से कुछ समय बिता सकते हैं। वहां आप याना, हाफ मून बीच, कोटि तीर्थ आदि जगहों का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आप मध्य प्रदेश में कम भीड़-भाड़ वाली जगह की तलाश में हैं तो ओरछा बेहतरीन विकल्प हो सकता है। बेतवा नदी के तट पर स्थित ओरछा शहर अपने किलों, मंदिरों और महलों के लिए जाना जाता है। चतुर्भुज मंदिर, राज मंदिर और लक्ष्मी मंदिर ओरछा के मुख्य आकर्षण हैं।
मध्य प्रदेश में ओरछा के अलावा सांची नामक जगह भी पर्यटकों के लिए बेहतरीन है। यह बौद्ध धर्म के दर्शनीय स्थलों में से एक है और भारत की सबसे पुरानी पत्थर की संरचनाओं का केंद्र है। यह स्थान हरे-भरे बागानों से घिरा हुआ है, जो यहां आने वाले पर्यटकों को शांति प्रदान करते हैं।
अगर शनिवार और रविवार को आपके ऑफिस की छुट्टी रहती है तो शुक्रवार की शाम को उत्तराखंड के औली नामक हिल स्टेशन में घूमने के लिए निकल जाए। वहां आप रिवर राफ्टिंग और ट्रेकिंग आदि गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं।
तमिलनाडु में रहने वाले लोग वीकेंड पर घूमने के लिए कुन्नूर नामक जगह को चुन सकते हैं। कुन्नूर नीलगिरी पर्वत पर बसा हुआ है और चारों ओर से घुमावदार पहाड़ियां, चाय तथा कॉफी के बागानों से घिरा हुआ है। वहां जाकर आप सिम्स पार्क और लॉज फॉल्स आदि जगहों की भी सैर कर सकते हैं।