साड़ियां कभी भी फैशन के बाहर नहीं जाती है। हालांकि, अगर आप साड़ी पहनना नहीं जानतीं या फिर आपको इसे कैरी करने में परेशानी होती है तो पहले से सिली साड़ी आपके लिए सही विकल्प है।
अगर आप इस बार अधिक चमक वाले कपड़ों की बजाय कुछ साधारण, लेकिन अच्छे आउटफिट की तलाश कर रहीं हैं तो अनारकली सूट चुनें। यह आउटफिट बाजार में अब कई प्रकार और डिजाइन के आते हैं, जो बेहद खूबसूरत होते हैं।
इस दिवाली कुछ नया और दिलचस्प पहनने के लिए पारंपरिक कुर्ती के साथ प्लाजो या पैंट ट्राई करें। आप अपनी इच्छानुसार क्लासिक रंग या फिर पेस्टल रंग चुन सकती हैं और एक बेहतरीन फ्यूजन वियर पहन सकती हैं।
दिवाली पर पहनने के लिए लहंगा भी एक अच्छा आउटफिट है। आप लहंगे को दिवाली पूजा में पहन सकती हैं और यह आउटफिट सबसे अलग और आकर्षक दिखेगा। लुक को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी जरूर पहनें।
पैंट सूट फैशन के बदलते दौर में सदाबहार बना हुआ है इसलिए यह दिवाली के लिए एक अच्छा विकल्प है। आप इसके साथ ब्लेजर भी पहन सकते हैं। यह आउटफिट त्योहार के समय पहनने के लिए आरामदायक होने के साथ-साथ खूबसूरत भी है।