जयपुर से 11 किमी दूर एम्बर शहर में माओती झील के सामने पहाड़ी पर एम्बर किला स्थित है। इस किले के शानदार आकर्षण शीश महल, दीवान-ए-आम और दीवान-ए-खास हैं।
राजस्थान के सवाई माधोपुर में रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में स्थित रणथंभौर किले का निर्माण 10वीं शताब्दी में चौहान शासकों द्वारा किया गया था। यहां आकर आप बादल महल, हम्मीर का दरबार, शिव मंदिर, जोगी महल और रामलालजी मंदिर देख सकते हैं।
चित्तौड़गढ़ किला राज्य की सबसे पुरानी संरचनाओं में से एक है, जिसके साथ बहुत सारा इतिहास जुड़ा हुआ है। इसके अंदर लगभग 22 जल निकाय हैं। रानी पद्मिनी ने अपने सम्मान की रक्षा के लिए यहीं जौहर किया था।
1594 में महाराजा राव बीका ने बीकानेर में जूनागढ़ किला का निर्माण करवाया था। यह किला राजपूत, मुगल और गुजराती परंपराओं के प्रभाव सहित वास्तुकला शैलियों के उल्लेखनीय मिश्रण के लिए प्रसिद्ध है।
बूंदी में एक पहाड़ी पर 500 मीटर की ऊंचाई पर तारागढ़ किला स्थित है। इस किले को स्टार किला भी कहा जाता है और इसके प्रवेश द्वार पर हाथियों की सुंदर पत्थर की मूर्तियां हैं।