चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले अपनी त्वचा को तैयार करना जरूरी है। इसके लिए पहले साफ चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाकर इसे अच्छी तरह से हाइड्रेट करें। इससे मेकअप लंबे समय तक ठीक रहेगा और चेहरे फ्रेश दिखेगा।
कंसीलर चेहरे के काले धब्बों और मुहांसों को छिपा देता है, इसलिए इसका इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। इसके लिए एक अच्छा और त्वचा के हिसाब से सही शेड का कंसीलर चुनें। आप अतिरिक्त लाभ के लिए SPF 20 वाला कंसीलर भी चुन सकती हैं।
अगर आप जवां दिखना चाहती हैं तो इसके लिए पतला आईलाइनर लगाएं। इसके लिए गहरे भूरे या ग्रे रंग का आईलाइनर चुनें।दरअसल, पतला आईलाइनर लगाने से आपकी आंखें बड़ी और अधिक सुंदर दिखती है।
घनी और सेट की हुई आईब्रो आपको जवां दिखने में मदद कर सकती हैं। इसके लिए आईब्रो वाली पेंसिल का इस्तेमाल करके अपनी आईब्रो को अच्छे से सेट करें।
उम्र के साथ होंठ पतले दिखने लगते हैं, इसलिए अगर आप चमकदार और गहरे शेड्स की लिपस्टिक लगाएंगी तो वे होंठ पतले ही दिखेंगे। इससे बचाव के लिए अपने होंठों पर न्यूड और हल्के रंग वाली लिपस्टिक ही लगाएं।