लाभ के लिए एक कटोरे में सेब का सिरका डालें और फिर उसमें बर्तन धोने वाले साबुन यानी डिश सोप की कुछ बूंदें डाल दें। अब इस कटोरे को मक्खियों वाली जगह पर रखें।
एक कटोरे में 4 कप पानी भर लें और फिर उसमें 2 बड़ी चम्मच अदरक पाउडर डालकर मिलाएं। अब इस मिश्रण को छानकर एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें। जब भी आपको मक्खी दिखाई दे तो उसे स्प्रे कर दें।
पानी में लाल मिर्च को घोल लें और फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भरें। इसके बाद मक्खी दिखाई देने पर इसका छिड़काव करें।
तुलसी के कुछ पत्ते लें और फिर उन्हें थोड़ा मसल लें। इसके बाद इन्हें गर्म पानी में डालकर करीब 30 मिनट के लिए भीगने दें। अंत में इस मिश्रण को छानकर एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें और जरूरत पर इसका इस्तेमाल करें।
मक्खियों को भगाने के लिए तीखी मिर्च का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरे में 4 कप पानी लें और फिर उसमें 3 तीखी मिर्च का पाउडर मिला लें। अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर स्प्रे करें।