ठंडे पानी से सिर धोने से बालों में मुलायमपन आता है और बाल प्राकृतिक रूप से सीधे होने लगते हैं। इसलिए सिर को किसी भी तापमान वाले पानी से धोने और कंडीशनर करने के बाद ठंडे पानी से गीला जरूर करें।
हफ्ते में एक बार गर्म तेल से मालिश करने से न केवल आपको स्वस्थ और मुलायम बाल मिलेंगे, बल्कि यह आपको तनाव मुक्त करने में भी मदद करेगा। सिर की मालिश करने के बाद सिर को गर्म तौलिये से लपेट लें और फिर 20 मिनट के बाद शैंपू से साफ कर लें।
बालों को मुलायम बनाने के साथ विभिन्न परेशानियों से बचने के लिए समय-समय पर डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क का भी इस्तेमाल करते रहें। बेहतर होगा कि आप हफ्ते में एक-दो बार ऑयल बेस्ड हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।
कर्लिंग आयरन, स्ट्रेटनिंग आयरन या ब्लो हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का इस्तेमाल कम करना चाहिए। ये उपकरण बालों की नमी दूर करने के साथ इन्हें नाजुक बनाने और कई समस्याओं से घेर सकते हैं। इसलिए इनके इस्तेमाल से पहले बालों पर हीट प्रोटेक्टिव स्प्रे लगाएं।
आवश्यक फैटी एसिड, सेलेनियम, विटामिन्स, फोलिक एसिड, बायोटिन, प्रोटीन, अमीनो एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे आवश्यक पोषक तत्वों की कमी बालों के रूखेपन की समस्या को ट्रिगर कर सकती है। इसलिए बालों को मुलायम बनाने के लिए संतुलित आहार का सेवन करें।