अगर आपकी त्वचा पर चकत्ते हो गए हैं तो प्रभावित हिस्से को पानी से साफ करके उस पर ताजा एलोवेरा जेल लगाएं। इसके बाद एलोवेरा जेल को सूखने दें क्योंकि इससे खुजली और जलन कम हो जाएगी। इसे रोजाना 2 बार प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
नारियल के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं, जो प्रभावी रूप से त्वचा के चकत्तों का इलाज कर सकते हैं। इसके लिए बस तेल की कुछ बूंदें लें और इन्हें प्रभावित जगह पर हल्के हाथों से मलते हुए लगाएं।
इसके लिए एक साफ कपड़े का टुकड़ा लेकर उस पर कुछ बर्फ के टुकड़े रखें और उन्हें लपेट दें। आप चाहें तो कपड़े को बर्फीले ठंडे पानी से भी गीला कर सकते हैं। इसके बाद कपड़े को प्रभावित हिस्से के ऊपर रखें और इसे कुछ मिनट तक लगाकर हटाते रहें।
1 या 2 कप बेकिंग सोडा को गुनगुने पानी में मिलाएं और इस मिश्रण में प्रभावित हिस्से को एक या दो मिनट के लिए भिगो दें। इसके बाद प्रभावित हिस्से को साफ पानी से धो लें और तौलिए से थपथपाकर सुखाएं और फिर अपना पसंदीदा मॉइस्चराइजर लगाएं।
2 कप एप्सम नमक को गर्म पानी के टब में डालें और इसमें प्रभावित हिस्से को कुछ मिनट तक डुबोकर रखें। इसके बाद त्वचा को तौलिए से थपथपाकर सुखाएं और इस पर मॉइस्चराइजर लगाएं।