एक साल से कम उम्र के बच्चे को क्रिसमस गिफ्ट में बेबी वॉकर दें। जब वे अपना पहला कदम उठाने के लिए तैयार होते हैं तो यह उनके गिरने और चोट लगने की संभावना को कम करके घर में इधर-उधर खेलने में मदद करता है।
फोटो क्लिक करने के बाद तुरंत उसका प्रिंट निकालने के लिए पांच साल के बच्चे को पोलरॉइड कैमरा गिफ्ट करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। ये कैमरे रिफिल वाले फिल्म पेपर के साथ आते हैं, जिसमें बच्चे किसी भी तस्वीर में स्टिकर, फिल्टर और बॉर्डर जोड़ सकते हैं।
आप अपने पांच से छह साल तक के बच्चे को फोल्डेबल प्लेहाउस टेंट भी गिफ्ट्स कर सकते हैं। इससे बच्चे को अलग पर्सनल सेप्स मिलेगा, जो उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी है। बच्चे जहां चाहें वहां ये टेंट लगाकर उसमें खेल सकता है।
अगर आपके बच्चे को ड्राइंग करना पसंद है तो उसे एक ड्राइंग किट भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह आपके बच्चों को अपनी क्रिएटिविटी को आपके साथ साझा करने की क्षमता देगा और इस प्रक्रिया में उनकी प्रतिभा का पता लगाया जा सकेगा।
आप चाहें तो बच्चे को क्रिसमस पर एक हैंडमेड गिफ्ट बॉस्केट भी बनाकर दे सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि उसमें सिर्फ बच्चे की पसंदीदा चीजें ही होनी चाहिए। बॉस्केट के लिए लकड़ी की टोकरियां, रंगीन रिबन, स्कॉच टेप और एक कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।