काले कैस्टर तेल में मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा के संक्रमण का इलाज करने में मदद कर सकते हैं। लाभ के लिए इस तेल को बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर संक्रमित जगह पर लगाएं।
काला कैस्टर तेल कब्ज से राहत दिलाने में मदद कर सकता है। इस तेल में मौजूद रिकिनोइलिक एसिड आंतों की परतों की मांसपेशियों की कोशिकाओं पर रिसेप्टर्स को बांधता है। लाभ के लिए काले कैस्टर तेल से पेट पर हल्के हाथों से मालिश करें।
काला कैस्टर तेल मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द को ठीक करने में मदद कर सकता है। लाभ के लिए प्रभावित हिस्से पर काला कैस्टर तेल लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें। इसके बाद प्रभावित जगह को सूती कपड़े से ढक दें।
हेयर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करके बालों को नए-नए लुक दिए जा सकते हैं, लेकिन इनके कारण बाल काफी रूखे और बेजान हो सकते हैं। काला कैस्टर तेल इन समस्याओं को दूर करके बालों को भरपूर पोषण देने में मदद कर सकता है।
पीरियड्स के दौरान पेट दर्द और ऐंठन से प्रभावित मांसपेशियों को आराम दिलाने के लिए काले कैस्टर तेल का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। इसमें एंटी-स्पास्मोडिक और दर्द निवारक गुण होते हैं, जो पेट में होने वाली ऐंठन और दर्द को दूर करते हैं।