राहुल त्रिपाठी को पिछले साल भारतीय दल में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें अभी तक अपनी पहली कैप नहीं मिली है। कुछ सालों से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज का प्रदर्शन शानदार रहा है।
सड़क दुर्घटना में घायल पंत की गैरमौजूदगी में भारत की टेस्ट टीम में विकेटकीपर की जगह खाली रहेगी। केएस भरत कुछ समय के लिए पंत के बैक-अप रहे हैं, ऐसे में उन्हें अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में आजमाया जा सकता है।
सरफराज खान ने पिछले कुछ समय में रेड-बॉल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। सरफराज मध्य क्रम तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 69.56 का है।
मुंबई के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पिछले कुछ वर्षों में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने IPL में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।