कम लोगों को पता होगा कि पंकज त्रिपाठी ने बैकग्राउंड डांसर के रूप में अपनी शुरुआत की थी। फिल्म 'ओमकारा' के म्यूजिक वीडियो 'नमक' में पंकज को थिरकते हुए देखा गया था। इसमें बिपाशा बसु ने भी अपना जलवा बिखेरा था।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर बनकर की थी। उन्होंने ऋतिक रोशन की 'धूम 2' के गाने में एक बैकग्राउंड डांसर का किरदार अदा किया था।
बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने से पहले शाहिद कपूर ने भी बैकग्राउंड डांसर की भूमिका निभाई थी। वह 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने 'ले गई' में बैकग्राउंड डांसर बने थे।
बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले दीया मिर्जा ने एक तमिल फिल्म में बैकग्राउंड डांसर का काम किया था। 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'En Swasa Kaatre' के गाने में वह दिखी थीं।