फिल्म के टीजर में अदा शर्मा एक कहानी बता रही हैं। फिल्म में अदा के किरदार का नाम शालिनी उन्नीकृष्णन है। वह नर्स बनना चाहती थी लेकिन उसका जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराकर आतंकी संगठन ISIS में भेज दिया गया।
टीजर में बताया गया है कि यह केरल की 32,000 लड़कियों की कहानी है। टीजर जारी होने के बाद ही फिल्म को लेकर दर्शक दो गुटों में बंट गए हैं।
एक गुट का कहना है कि केरल की इस कहानी की सच्चाई सामने आनी चाहिए। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि केरल में ऐसा कुछ नहीं हुआ था।
कांग्रेस नेता वीडी सतीशन ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। बकौल सतीशन राज्य की पुलिस के पास ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है। उनके अनुसार यह संघ परिवार का एजेंडा है।
मंगलवार को केरल के पुलिस महानिदेशक अनिल कांत ने तिरुवनंतपुरम के कमिश्नर को फिल्म निर्माताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है।