त्वचा की सफाई से चेहरा तरोताजा और चमकदार बना रहता है इसलिए दिन में 2 बार चेहरा धोना जरूरी है। इसके लिए हाइड्रेटिंग क्लींजर का चयन करें। यह आपके त्वचा पर जमा दिनभर की गंदगी और प्रदूषण से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।
चेहरे की क्लींजिंग के बाद स्क्रब करना भी जरूरी है। यह आपकी मृत त्वचा कोशिकाओं को हाटने में मदद करता है। हालांकि, आपको इसके लिए अपनी त्वचा के प्रकार के हिसाब से ही उत्पाद चुनना चाहिए।
दिवाली के समय लोग तैलीय खाद्य पदार्थ और चीनी से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन ज्यादा करने लगते हैं। ऐसे अस्वस्थ खान-पान की वजह से त्योहार के समय आपके चेहरे पर मुंहासे और दाने जैसे त्वचा संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं।
चेहरे को धोने के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपकी त्वचा मुलायम और कोमल बनी रहेगी। हालांकि, आपको इसके लिए त्वचा के हिसाब से सही मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है।
पर्याप्त नींद नहीं लेने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे भी हो जाते हैं। इन समस्याओं से बचाव के लिए त्योहार के समय रोजाना 7-8 घंटे की नींद लें।