'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म विवादों में बनी हुई है। लोगों ने मेकर्स पर हिंदू देवताओं के गलत चित्रण का आरोप लगाया है। इस विवाद के कारण फिल्म की रिलीज डेट टल सकती है।
रावण की भूमिका निभा रहे सैफ अली खान की आंखों में काजल और लंबी दाढ़ी देखकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। निर्माताओं पर किरदारों को जानबूझकर मुस्लिम लुक देने का आरोप है। वहीं हनुमान और राम के किरदार को चमड़े की बेल्ट में दिखाने पर भी विवाद है।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, 'आदिपुरुष' को क्लैश से बचाने के लिए मेकर्स ने रिलीज डेट में बदलाव करने की योजना बनाई है। थलापति विजय की 'वरिसु' और अखिल अक्किनेनी की 'एजेंट' भी अगले साल मकर संक्रांति के त्योहार पर ही आएगी।
हाल में 'आदिपुरुष' की रिलीज पर रोक की मांग करते हुए दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हिंदुओं की धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में मेकर्स के खिलाफ देश के कई हिस्सों में शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।
'आदिपुरुष' में प्रभास को भगवान राम की भूमिका में देखा जाएगा, जबकि अभिनेत्री कृति सैनन माता सीता का किरदार अदा करेंगी। अभिनेता सनी सिंह लक्ष्मण की भूमिका में दर्शकों से रूबरू होंगे।