जब बॉबी का करियर ढलान पर था और लोगों ने उन्हें भुला दिया था, तो OTT प्लेटफॉर्म पर उन्होंने खुद को तराशा। 'क्लॉस ऑफ 83' और 'आश्रम' जैसी वेब सीरीज की सफलता के बाद उनके प्रशंसकों में खूब इजाफा हुआ। बॉबी आए दिन अपने अभिनय में निखार ला रहे हैं।
अभिषेक बच्चन अपने पिता की तरह फिल्मों में बड़ा नाम नहीं बना पाए। लोग अक्सर उनकी एक्टिंग को ट्रोल करते रहे हैं। खैर, जब उन्होंने वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' से OTT प्लेटफॉर्म की ओर अपना रुख किया, तो सफलता उनके कदम चूमने लगी।
शरमन ने '3 इडियट्स' और 'रंग दे बसंती' जैसी शानदार फिल्मों की शोभा बढ़ाई है। हालांकि, एक दौर ऐसा भी आया, जब उनका करियर पूरी तरह से चरमरा गया। फिर OTT प्लेटफॉर्म पर आई ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'बारिश' उनका करियर पटरी पर लाई।
अभिनेता पंकज त्रिपाठी को फिल्मों में छोटे-मोटे रोल में देखा गया। उन्हें असल शोहरत तब मिली, जब वेब सीरीज 'मिर्जापुर' आई। इसमें कालीन भैया का किरदार निभाकर पंकज दर्शकों के दिलों पर छा गए। 'सेक्रेड गेम्स' में भी उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई।
अभिनेता जितेंद्र ने कई फिल्मों में काम किया। उन्हें रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में भी देखा गया था। फिल्मों में किस्मत आजमाने के बाद वह OTT के कई अलग-अलग प्रोजेक्ट में नजर आए। वेब सीरीज 'पंचायत' ने उन्हें एक नया मुकाम दिया।