यह भारत के कई हिस्सों में दिखाई देगा। इसी तरह इसे उत्तरी अमेरिका, मध्य अमेरिका, इक्वाडोर, कोलंबिया और वेनेजुएला, पेरू के पश्चिमी भागों, एशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कुछ हिस्सों में भी देखा जा सकेगा।
टेलीस्कोप या दूरबीन का उपयोग करने से ब्लड मून का शानदार दृश्य देखने को मिल सकता है। हालांकि, अगर बादल या धुंध के कारण आपको चंद्र ग्रहण देखने में दिक्कत हो तो आप नासा के डायल-ए-मून के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं।
यह इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है, अगले ऐसे चंद्र ग्रहण को देखने के लिए 14 मार्च, 2025 तक इंतजार करना होगा। यह इसलिए भी खास है क्योंकि चांद लाल रंग का दिखाई देगा और चंद्रमा को सूर्य की सिर्फ वही रोशनी मिलेगी जो पृथ्वी के आस-पास बिखरी हुई होगी।