वी अनंत नागेश्वरन को साल 2022 के बजट के पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाया गया था। इस बार उन्होंने ही आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार की है, जिसे मंगलवार को वित्त मंत्री ने संसद में पेश किया गया।
1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी टीवी सोमनाथन देश के वित्त सचिव हैं। तमिलनाडु कैडर से आने वाले सोमनाथन इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
1987 बैच के कर्नाटक कैडर के IAS अधिकारी वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव हैं। इससे पहले वे बेंगलुरू मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं। सीतारमण के सभी बजट भाषणों के मसौदे उन्होंने ही तैयार किए हैं और इस बजट का मुख्य भाषण भी उन्होंने ही तैयार किया है।
तुहिन कांत पांडे 1987 बैच के ओडिशा कैडर के IAS अधिकारी हैं और अभी निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव हैं। सरकार की विनिवेश योजनाओं का जिम्मा उनके हाथ में ही है और एयर इंडिया के विनिवेश में उन्होंने बेहद अहम भूमिका अदा की थी।
1980 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी संजय मल्होत्रा इस समय राजस्व सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बजट में उनकी भूमिका सरकार की घोषणाओं को धरातल पर उतारना है और उसकी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करना है।
अक्टूबर, 2022 में विवेक जोशी को वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग का सचिव बनाया गया था। इस बार का बजट और आर्थिक सर्वेक्षण तैयार करने में उनकी अहम भूमिका रही और बजट का आखिरी ड्रॉफ्ट बनाने में भी उनका योगदान है।
1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के सेवानिवृत IAS अधिकारी शक्तिकांत दास दिसंबर, 2018 से भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर का पदभार संभाल रहे हैं। बजट में उनका योगदान सरकार की आर्थिक नीतियों का बचाव करना और बढ़ती महंगाई को काबू करने की नीतियां बनाना है।